Homeफीचर्डरवीन्द्र जडेजा की पत्नी द्वारा राजनैतिक पोस्टर में टीम इंडिया की जर्सी...

संबंधित खबरें

रवीन्द्र जडेजा की पत्नी द्वारा राजनैतिक पोस्टर में टीम इंडिया की जर्सी इस्तेमाल करने पर बवाल, आप नेता बोले बीजेपी कर रही क्रिकेट को बर्बाद

भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों चर्चा में है। चर्चा में रहने की वजह क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि गुजरात का विधानसभा चुनाव है। सुर्खियों में बने रहने तक का मामला तो ठीक था, लेकिन अब रविंद्र जडेजा विवादों में भी घिरते दिख रहे हैं। दरअसल उनके पत्नी रीवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच रिवाबा जडेजा ने अपने टि्वटर हैंडल से एक विवादित पोस्टर ट्वीट किया है। जिसको लेकर राजनीतिक घमासान मचा है।

दरअसल इस पोस्टर में रिवाबा जडेजा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने पति रविंद्र जडेजा की तस्वीर का प्रयोग किया है। जिसमें रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए रिवाबा जडेजा ने लिखा है कि आप भी टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर मिस्टर @imjadeja के रोड शो में जुड़ सकते हैं। ‌

नरेश बालियान ने साधा निशाना

रिवाबा जडेजा द्वारा रविंद्र जडेजा के इंडियन टीम की जर्सी वाला पोस्टर प्रयोग करने पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बनियान में तल्ख शब्दों में इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजनीति से दूर रहते थे। लेकिन अब तो खुलेआम वह लोगों के बीच राजनीति कर रहे हैं। आगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने इस क्षेत्र को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

जडेजा की सगी बहन और धर्मपत्नी आमने-सामने

जामनगर विधानसभा सीट से जहां बीजेपी ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने जडेजा की सगी बहन नयनाब को पार्टी के प्रचार का जिम्मा सौंपा है। ऐसे में ननद और भौजाई में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अभी हाल ही में नयनाब ने अपनी भाभी पर चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसे एक तरीके काम बालश्रम करार दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय