अपनी नियुक्ति पर ऋषिकेश कानित्कर ने कहा कि,सीनियर महिला टीम के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है।हमारे सामने कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और यह टीम और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है।”
क्या बोले पूर्व हेड कोच
वहीं BCCI के इस फैसले पर बात करते हुए पूर्व मुख्य कोच रमेश पवार ने कहा कि “सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव समृद्ध रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है।NCA में अपनी नई भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने के लिए अपने वर्षों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा। मैं खेल और बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।”इस प्रकरण पर वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि,हमें यकीन है कि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लाएंगे। जिससे हमें उनके साथ जोड़कर कार्य करते हुए NCA को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी।