रणजी ट्राफी के 2022-23 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। रोहतक के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम महज 20.4 ओवर में केवल 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दौरान चौकानेवाले बात यह रही कि हरियाणा की टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हरियाणा की तरफ से निशांत सिंधु ने सर्वाधिक 19 रन की पारी खेली। वही इस दौरान चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।इस दौरान जयंत यादव,शिवम चौहान,, अंशुल कंबोज और अजीत चहल जैसे प्लेयर बिना कोई रन बनाए चलते बने। इस मैच में हरियाणा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जो उसे उल्टा पड़ गया।
सिद्धार्थ शर्मा और वैभव अरोड़ा का शानदार प्रदर्शन
हिमांचल की तरफ से वैभव अरोड़ा और सिद्धार्थ शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। जहां सिद्धार्थ शर्मा ने 7.4 ओवर में केवल 12 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए, वहीं वैभव अरोड़ा ने 7 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
हिमाचल प्रदेश 200 रनों से आगे
जहां एक तरफ हरियाणा की पूरी टीम 46 रनों पर सिमट गई वहीं हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की और 67 ओवर में 1 विकेट खोकर 246 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक हिमाचल प्रदेश 200 रनों की बढ़त ले चुका है और अभी उसके पास 9 विकेट शेष है।