आप यह तो जानते ही होंगे कि विराट कोहली जब मुकाबले खेलते हैं तो वह अपने बल्ले के दम सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहते। हालांकि, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कुछ निजी कारणों की बजह से विराट नहीं खेल पा रहे, फिर भी इस टेस्ट सीरीज में कोहली का न खेलाना भी खबरों का विषय बना हुआ है और अब कोहली को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बड़ी शर्मनाक बात बोलते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, विराट कोहली के प्रतिद्वद्वित खिलाड़ी जेम्स एंडरसन भी इस श्रृंखला में अंग्रेजी टीम का हिस्सा हैं जोकि काफी लंबे समय बाद भारतीय दौरे पर आए और उनका सामना कोहली जैसे विराट खिलाड़ी से नहीं हुआ, जिस पर उन्होंने खेद व्यक्त किया। हालांकि एंडरसन अपनी टीम की लाज बचानें में भी कायाब नहीं रहे, फिर भी भारत के दिग्गज बल्लेबाज के बारे में इतनी बड़ी बात बोल बोलते हुए दिखाई दिए, “यह शर्म की बात है कि वह(विराट कोहली) सीरीज का हिस्सा नहीं रहे।”
जहां अग्रेजी टीम भारत के युवा बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकती हुई दिखाई दी। वहीं एंडरसन का सामना टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ी विराट से नहीं हुआ जिस पर वह नाखुश दिखाई दिए, जिस बारे में तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में आप चाहते हैं कि उनके(विराट कोहली) जैसा खिलाड़ी आपके खिलाफ खेले। मुझे लगता है कि(विराट के न खेलने से) इंग्लिश फैंस खुश होंगे, क्योंकि वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं। मैंने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में उनके सामने गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण रहा है। यह शर्म की बात है कि कोहली गायब हैं।”