HomeIPL 2024“यह एक पेशेवर दुनिया है….” MI के कप्तान हार्दिक पांड्या नें दिया...

संबंधित खबरें

“यह एक पेशेवर दुनिया है….” MI के कप्तान हार्दिक पांड्या नें दिया चौंकान वाला बयान

कल IPL का 67वां और मुंबई इंडियंस का अंतिम मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम की सरजमीं पर खेला गया, जिसमें MI को एक और करारी शिकस्त मिली। वैसे अगर देखा जाए तो IPL के इस सीजन में मुंबई ने 14 में से केवल 4 मुकाबले ही जीते और 10 में भारी हार का समना करना पड़ा, जिसके चलते IPL टेवल पॉइंट्स के 8 अंको के साथ मुंबई सबसे निचले 10 वें स्थान पर है।

दरअसल, मुंबई टीम की करारी हार के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी निराशा का सामना करना पड़ा और कल वानखेडे स्टेडियम में हुए मुकाबले के बाद इस सीजन में रही अपनी टीम की वर्तमान स्थिति का जिक्र किया; हालांकि, पांड्या ने किसी खिलाड़ी विशेष को इसका दोषी न ठहराते हुए अपनी बात को आगे टाल दिया और अब ये बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आइये जानते हैं कि पांड्या ने ऐसा क्या कहा—

हार्दिक पांड्या का बडा बयान

कल 67वें मुकाबले मे हुई हार के बाद हार्दिक काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने कहा, “काफी मुश्किल, अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार हमें पूरा सीजन भुगतना पड़ा।’ यह एक पेशेवर दुनिया है। हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लेकिन हाँ, एक समूह के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ। पूरा सीज़न एक तरह से ग़लत हो गया। हम इस गेम को दूसरे गेम की तरह पास कर सकते हैं (जो गलत हो गया)।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय