भारत और पाकिस्तान यूं तो ब्रिटिश उपनिवेशिक प्राचीन भारत के दो भाग हैं।परंतु आजादी के बाद से दोनों देशों में कभी भी आपस में बनी नहीं है। सीमावर्ती तनाव का माहौल भारत और पाक क्रिकेट मैच के बीच भी देखने को मिलता है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और BCCI में ठनता दिख रहा है। दरअसल पाकिस्तानी सरजमीं पर एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसमें भारतीय टीम के प्रतिभाग करने की असमंजस की स्थिति बनी है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत में बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि, अगर भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती है, तो पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले ICC वनडे विश्व कप-2023 में हिस्सा नहीं लेगी। आपको बता दें, 2023 का एशिया कप अगले वर्ष होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले आयोजित किया जाएगा। शायद यही वजह है कि पीसीबी प्रमुख इस लहजे में बात कर रहे हैं। रमीज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पिछले दो वर्षों से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है, और भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2021 और एशिया कप 2022 हराया भी है।
BCCI का रुख
पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन वाले प्रकरण पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का एक पुराना बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा।हालांकि जय शाह ने उस दौरान भारत सरकार के, टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने सम्बन्धी प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। आपको बता दें जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं, जो एशिया कप का आयोजन कराती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भारत से अनबन होने की स्थिति में पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी जा सकती है।
पाकिस्तान को फिर मिलने लगी है मेजबानी
पाकिस्तान ने आखिरी बार सन 2009 के एशिया कप की मेजबानी की थी। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया था। लेकिन 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमले के बाद दुनिया भर की टीमें सुरक्षा के दृष्टिगत पाकिस्तान दौरा करने से बचने लगी थी। हालांकि जिम्बाब्वे ने 2015 में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। जिसके बाद 2009 के आतंकी हमले की भुक्तभोगी श्रीलंकाई टीम ने भी 2017 में मदद का हाथ बढ़ाया था और पाकिस्तानी सरजमीं पर एक वनडे मुकाबला खेला था। तब से पाकिस्तान की स्थिति सुधरती दिख रही है, इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं इंग्लैंड की अगले महीने पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच खेलने की योजना है।