HomeINDw vs AUSw'मैं नहीं चाहती कि देश मुझे रोता हुआ देखें…,' कप्तान कौर का...

संबंधित खबरें

‘मैं नहीं चाहती कि देश मुझे रोता हुआ देखें…,’ कप्तान कौर का भावुक कर देने वाला बयान

बृहस्पतिवार शाम विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के साथ करोड़ों प्रशंसकों का दिल टूट गया। इस मुकाबले में कंगारुओं ने भारत को 5 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी भावुक नजर आई। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काले रंग का चश्मा लगाकर पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी। जिसे सुनकर हर एक भारतीय का ह्रदय द्रवित हो उठा। प्रजेंटेटर से बातचीत में भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखें। यही वजह है कि वह यहां चश्मा पहन कर आई हैं।

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, “मैं वादा करती हूं कि हम अपने खेल में सुधार करेंगे और देश को दोबारा निराश होने का मौका नहीं देंगे। इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती‌। जब मैं और जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद हमें हार का सामना करना पड़ा। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रन आउट हुई, वह मेरे लिए एक दुर्भाग्य की बात हो सकती है। परंतु प्रयास करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था, हमने आखिरी गेंद तक लड़ा परंतु नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा। लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले हैं उससे मैं खुश हूं।

आपको बता दें सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक और कप्तान मेग लेनिंग के 49 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम अपने 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 52 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 43 रनों की पारी खेली। परन्तु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

भारत प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जैस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय