आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। 187 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम बिखर गई और महज 115 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सुपर-12 की जंग समाप्त की।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। लंबे समय से आलोचना झेल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के बाद जिंबाब्वे मैच में भी अपना फॉर्म बरकरार रखा और 35 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वही शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए विराट कोहली ने भी 25 गेंदों पर 26 रन बनाए। इस मैच में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 25 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम का स्कोर 186 रनों तक पहुंचाया।
सूर्या के नाम नया कीर्तिमान
इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। सूर्य कुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जैसे ही 35वां रन बनाया तभी उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी 20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एक वर्ष में भारत की तरफ से ऐसा कमाल किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया था। वहीं विश्व क्रिकेट में उनसे पहले यह कमाल साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज मो. रिजवान ने किया था।