भारतीय क्रिकेट जगत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने, फुटबॉल के खिलाड़ी सुनील छेत्री के सन्यास की घोष्णा पर शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जो सोशल मीड़िया की सुर्खियां बना हुआ है। आपको बता दें, फीफा विश्वकप क्वालीफायर के दौरान सुनील छेत्री अपने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल करियर का अंतिम मुकाबला 6 जून को कुवैत के खिलाफ कोलकाता में खेलेंगे।
दरअसल, अभी हालिया समय में सुनील छेत्री ने अपने 19 साल के शानदार फुटबॉल करियर के बाद सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जिस पर विराट कोहली ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, “मेरे भाई, आप पर गर्व है….” इस कमेंट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली और छेत्री के संबंध काफी घनिष्ठ हैं। वैसे तो कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ देखा गया है और ये एक दूसरे को भाई की तरह मानते हैं।
संन्यास की घोष्णा पर बोले सुनील छेत्री
सुनील छेत्री ने फुटबॉल करियर से सन्यास की घोष्णा करते हुए अपने कुछ बीते छड़ों को याद करते हुए कहा, “मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था। मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल जाऊंगा।”