Homeफीचर्डमुनीष बाली बनाए गए भारतीय टीम के नए क्षेत्ररक्षण कोच, टीम के...

संबंधित खबरें

मुनीष बाली बनाए गए भारतीय टीम के नए क्षेत्ररक्षण कोच, टीम के पास जाएंगे न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट हारकर बाहर हो चुकी भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। इस दौरे की शुरुआत आगामी 18 नवंबर से होगी। जहां टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे वहीं वनडे में शिखर धवन कप्तान होंगे।इस दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले सहयोगी स्टाफ को आराम दिया गया है। जबकि एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर मुनीष बाली होंगे फिल्डिंग कोच

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी सीरीज के लिए मुनीष बाली को भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया है। वह मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाले सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।मुनीष बाली के अलावा ऋषिकेश कानिटकर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में होंगे। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच के रूप में अपना सहयोग देंगे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम -:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम -:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय