भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।अब भारत के सामने 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज है। जिसमें टीम इंडिया अपना जलवा कायम रखना चाहेगी।इधर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम में शुमार भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के मुरीद हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उमरान की जमकर तारीफ की है।टी 20 सीरीज में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक के प्रदर्शन से संतुष्ट वसीम जाफर ने उमरान को लेकर अपनी पूर्वधारणा भी बताएं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि IPL में खेलने वाले उमरान मलिक में अब काफी परिवर्तन आ गया है। पहले के मुकाबले उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। वसीम ने कहा कि जब मैंने उमरान को IPL में देखा था। तो मुझे लगता था कि वह इस फॉर्मेट में हमेशा महंगा साबित होगा। क्योंकि उसके पास अधिक विविधताएं नहीं है।यूं कहें कि उसके पास धीमी गेंदे नहीं है। मेरा मानना है कि जब आप 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डालते हो तो आपको बीच-बीच में बल्लेबाजों को चौंकाने के लिए धीमी गेंद भी डालनी होती हैं।
वसीम जाफर ने आगे कहा कि,इस सीरीज में उमरान मलिक ने विकेट लेने की क्षमता को दिखाया है और उनकी लाइन और लेंथ में भी सुधार हुआ है। वह महंगे जरूर साबित हुए हैं लेकिन उससे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उमरान मलिक ने कुल 7 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उन्होंने तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया था।