मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 3 रनों की मुश्किल जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथा मौका है जब भारतीय टीम ने बांग्लादेश का उसके घर में ही क्लीन स्वीप किया है। लगातार दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत से भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति और बेहतर हो गई है।WTC में भारत ऑस्ट्रेलिया के 76.92% अंकों के बाद 58.93%अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा चुकी थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस टेस्ट मैच को गंवा देगा। परंतु 8वें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्वनी ने 71 रनों की साझेदारी कर यह मुकाबला भारत के नाम कर दिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 231 रन का स्कोर और खड़ा करते हुए जीत के लिए भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे हासिल करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए।
42 रन बनाकर हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 46 गेंदों पर 29 और अक्षर पटेल ने 69 गेंदों पर 34 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस दौरान बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज ने 5 विकेट वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी का 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाने के साथ दोनों पारियों को मिलाकर भारत के लिए उपयोगी 54 रन बनाने के लिए रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जबकि पूरे सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए चेतेश्वर पुजारा को मैन आफ द सीरीज चुना गया।
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।