IPL- 2023 के लिए मिनी ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इससे पहले मंगलवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई को अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंप दी है। इस बीच प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले का एक बयान सामने आया है। यह बयान दरअसल किसी और के लिए नहीं बल्कि जिंबाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा के लिए है। हर्षा भोगले ने कहा कि “मुझे आश्चर्य होगा अगर कोई भी फ्रेंचाइजी IPL 2023 की नीलामी में सिकंदर रज़ा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाती।
टी-20 विश्व कप में खींचा सबका ध्यान
हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप में जिंबाब्वे जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपने प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। टी-20 विश्व कप में बतौर बल्लेबाज सिकंदर राजा ने 8 इनिंग में 27.37 के औसत के साथ 219 रन बनाए और वह इस दौरान सर्वाधिक रन बनाने की सूची में छठे स्थान पर रहे। वहीं बतौर गेंदबाज सिकंदर रजा 10 विकेट हासिल कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले की सूची में 10 वें स्थान पर रहे।
सार्वाधिक छक्के लगाए
इतना ही नहीं सिकंदर रजा ने ICC टी-20 विश्व कप 2022 में कुल 11 छक्के लगाए हैं। जो इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक हैं। इसके अतिरिक्त सिकंदर रजा ने 16 चौके भी लगाए हैं।