भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एवं धुरंधर बल्लेबाज मिताली राज आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट समेत राजनीति एवं फिल्म से जुड़े तमाम नामी गिरामी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मिताली राज को जन्मदिन की बधाई दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि”भारत में महिला क्रिकेट को नयी पहचान दिलाने वाली, टेस्ट मैच में दोहरा शतक व महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मिताली राज जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर मिताली राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया।
इसके अतिरिक्त BCCI के सचिव जय शाह ने भी मिताली राज को उनके 40 वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि,”महिला क्रिकेट के मुख्य स्तंभों में से एक, पूर्व भारतीय कप्तान अपने लंबे और सफल करियर के माध्यम से कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं। दिग्गज मिताली राज को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!”
मिताली राज के कैरियर का संक्षिप्त विवरण
मिताली राज ने अपने लंबे कैरियर के दौरान 232 एक दिवसीय मुकाबले खेलकर 7805 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50.7 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का रहा है। इसके अतिरिक्त मिताली राज ने 12 टेस्ट मैच और 89 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। टेस्ट मैच में उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। मिताली ने टी- 20 में 2364 रन इन टेस्ट में 699 रन बनाए हैं। भारतीय महिला टीम के पूर्व कप्तान ने एकदिवसीय मैचों में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं।