Homeबड़ी खबरेंमहिला खिलाड़ियों का IPL में खेलने का सपना होगा पूरा, BCCI जल्द...

संबंधित खबरें

महिला खिलाड़ियों का IPL में खेलने का सपना होगा पूरा, BCCI जल्द जारी करेगी टेंडर

जहां एक तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट वैश्विक स्तर पर विभिन्न ऊंचाइयों को छू रहा है वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी किसी मामले में पीछे नहीं है। प्रत्येक साल पुरुषों के बीच होने वाला इंडियन प्रीमीयर लीग लोगों को अपनी और आकर्षित करता ही है परंतु BCCI ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय ले लिया है‌। ‌दरअसल BCCI की, साल 2023 में महिला IPL भी आयोजित करने की योजना है। बताया जाता है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं भारत के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिसको अब अमल में लाया जा रहा है।

BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वूमेन आईपीएल को लेकर बीसीसीआई जल्द ही 5 टीमों के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है। इसमें हर फ्रेंचाइजी की बेस प्राइज करीब 400 करोड़ रुपए रखी जाएगी। इतना ही नहीं ई-ऑक्शन के लिए टेंडर से जुड़े दस्तावेज जल्द ही बोर्ड द्वारा ज़ारी किए जा सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वूमेन आईपीएल के लिए पुरुष IPL आईपीएल टीम के मालिक भी ई-आक्शन में हिस्सा ले सकते हैं।

5 टीमें करेंगी शिरकत

वूमेन आईपीएल के पहले सीजन में 5 टीमें शिरकत करती नजर आएंगी। जिसके लिए 18 सदस्यीय टीमों का चयन किया जाएगा। इसमें 6 खिलाड़ी ओवरसीज होंगे। इस टीम में 4 आईसीसी के फुल मेंबर वाले सदस्य होंगे बाकी बचे एक खिलाड़ी को एसोसिएट नेशन से चयनित किया जाएगा।

महिला आईपीएल कितना फायदेमंद

साल 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद भारतीय क्रिकेट में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। इस समय भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए अंतिम एकादश के लिए ढेर सारे विकल्प नजर आते हैं‌। जिससे भारतीय पुरुष टीम को एक संतुलन प्राप्त होता है। ऐसे में वूमेन आईपीएल शुरू होने पर भारतीय पुरुष टीम की तरह महिला टीम में और मजबूती आएगी। साथ ही घरेलू महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के संग प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय