Homeबड़ी खबरेंमहाराष्ट्र को हराकर सौराष्ट्र ने 15 वर्षों बाद विजय हजारे ट्रॉफी पर...

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र को हराकर सौराष्ट्र ने 15 वर्षों बाद विजय हजारे ट्रॉफी पर किया कब्जा, बेकार गई ऋतुराज की शतकीय पारी

सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2022-23 अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी 2007-08 सीजन के करीब 15 सालों बात सौराष्ट्र ने खिताब पर कब्जा जमाया है। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज शैल्डन जैकसन ने 136 गेंद पर 133 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से चैंपियन बनाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अपने फैसले को सही साबित करते हुए सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र को निर्धारित 50 ओवरों में 248 रन ही बनाने दिए। महाराष्ट्र की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने सर्वाधिक 108 रनों की पारी खेली। वहीं 248 रनों का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र ने 46.3 ओवर में 249 रन बनाकर आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

ऋतुराज के लिए शानदार रहा टूर्नामेंट

महाराष्ट्र की टीम इस टूर्नामेंट के खिताबी जंग में भले ही एक कदम दूर रह गई। लेकिन महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास रहा है।ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक कुल 12 शतक लगाए हैं। फाइनल मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और अपनी ही टीम के अंकित बावने का रिकॉर्ड तोड़ा है। रॉबिन उथप्पा और बावने ने विजय हजारे ट्रॉफी में 11-11 शतक लगाए हैं। ‌ ‌

सौराष्ट्र प्लेइंग इलेवन-

हार्विक देसाई (wk), शेल्डन जैक्सन, जय गोहिल, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, जयदेव उनादकट (c), कुशांग पटेल, पार्थ भुत।

महाराष्ट्र प्लेइंग इलेवन-

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सत्यजीत बछाव, अंकित बावने, अजीम काजी, राजवर्धन हैंगरगेकर, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मनोज इंगले, मुकेश चौधरी, पवन शाह, नौशाद शेख, विक्की ओस्तवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय