HomeT20 World Cupभारत- बांग्लादेश मैच से पहले राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखिए केएल...

संबंधित खबरें

भारत- बांग्लादेश मैच से पहले राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखिए केएल और कार्तिक को लेकर क्या बोलें भारतीय कोच

आस्ट्रेलिया में हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत अपना चौथा मुकाबला बुधवार दोपहर 1:30 बजे बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगा। इस समय भारतीय टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। वहीं आगामी प्रतिद्वंदी बांग्लादेश तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ कम रन औसत के कारण तीसरे स्थान पर काबिज है। अपने शुरुआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 5 विकट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का कारण भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा। भारतीय ओपनर केएल राहुल का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो भारतीय टीम के लिए एक चिंता का सबब बना हुआ है। आइए देखते हैं भारत- बांग्लादेश मैच के एक दिन पूर्व भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा-

केएल राहुल का खराब फार्म चिंता का सबब?

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फार्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनके बचाव में नजर आए, उन्होंने कहा कि केएल राहुल को लेकर हमारे बीच काफी बातचीत हुई है, वह बहुत बढ़िया खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। यह कंडीशन उन्हें सूट करती है। केएल राहुल पूरा टूर्नामेंट बतौर ओपनर खेलते रहेंगे। आपको बता दें केएल राहुल ने भारतीय टीम द्वारा खेले गए तीनों मैचों में अभी तक कुल मिलाकर 34 गेंदों का सामना किया है। तीनों मैचों में एक चौके और एक छक्के की मदद से वे मात्र 22 रन ही बना पाए हैं।

दिनेश कार्तिक का फ्लॉप शो?

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की हो रही आलोचना और उनकी जगह ऋषभ पंत को खिलाए जाने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा कि कार्तिक नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं। उन्हें कभी-कभी 5 से 6 गेंदें ही खेलने को मिलती है। उन्हें ज्यादा दोष देना ठीक नहीं है। मीडिया में हो रही आलोचना के सवाल पर उन्होंने कहा कि “बाहर लोग क्या कह रहे हैं, हम उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।दिनेश कार्तिक को बैक स्पाजम हुआ है। उन्होंने आज सुबह वर्क आउट किया है। आज उनको देखेंगे। प्रेक्टिस में एसेस करेंगे फिर कल फैसला लेंगे।”

बारिश का खलल?

अभी तक इस टूर्नामेंट के 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके है, ऐसे में टीम इंडिया का क्या प्लान है?
इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि मौसम हमारे कंट्रोल में नहीं है। हम लकी रहे हैं कि हमारे सभी मैच बारिश की खलल के बगैर संपन्न हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय