भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल शाम 7:00 बजे से JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। वहीं धनबाद के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड मैच के लिए धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से JSCA को 200 टिकटों की रिक्वायरमेंट भेजी गई।बड़ी खबर यह है कि DCA को 200 टिकट उपलब्ध भी करा दिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी करीब 300 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग का दावा DCA द्वारा किया जा रहा है।
DCA के पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि संघ के मेंबर सहित विभिन्न खेल संघों की ओर से टिकटों की मांग की गई थी।जिसके आधार पर 200 टिकटों की रिक्वायरमेंट JSCA रांची को भेजी गई। जिस पर एक्शन लेते हुए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने 23 जनवरी को ही टिकट भेज दिए।
300 टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग का दावा
विनय कुमार ने बताया कि JSCA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से 300 से अधिक टिकटों की बुकिंग धनबाद वासियों द्वारा कराई गई थी। इसके अलावा कई प्रशंसकों ने JSCA स्टेडियम पर बनाए गए काउंटर पर पहुंच कर भी टिकट खरीदा।भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर खेल प्रेमियों में ऐसा जुनून देखने को मिला कि 23 जनवरी को ही सारे टिकट बुक हो गए। जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि केवल धनबाद से ही 500 से अधिक प्रशंसक मैच देखने आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।