भारत के खिलाफ आगामी 9 दिसंबर से शुरू हो रहे पांच मैचों के टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। एलिसा हिली इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगी।जबकि हरफनमौला खिलाड़ी तहलिया मैकग्रा को उप कप्तान बनाया गया है।दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 9 से 20 दिसंबर तक मुंबई में खेली जाएगी। अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में पिछला खिताब जीतकर टी-20 की विश्व विजेता है। जबकि भारतीय टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम
एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड।
T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
9 दिसंबर: पहला टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम
11 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच – डी. वाई पाटिल स्टेडियम
14 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
17 दिसंबर: चौथा टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम
20 दिसंबर: पांचवां टी20 मैच – ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम