तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची भारतीय टीम रविवार को अपने दौरे का आगाज करेगी। पहला एकदिवसीय मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित टी-20 विश्वकप से वापस आने के बाद प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी के दौरान चोट लगा था, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं। शमी के बाहर हो जाने के बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। जिन्होंने अभी हाल ही में सम्पन्न हुए न्यूजीलैंड दौरे पर एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया है।उमरान मलिक के नाम तीन वनडे मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं।
भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
एकदिवसीय मैचों की बात करें तो बांग्लादेश के ऊपर भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भारत और बांग्लादेश की टीमें 36 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं जिसमें 30 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। जबकि 5 मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है वही एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।
कैसे देख सकेंगे मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे सीरीज को ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क(SONY SPORTS NETWORK) और सोनी टेन चैनल(SONY TEN) पर विजिट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह मैच सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।