भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दो पक्षीय सीरीज के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हवाले से आई खबर के मुताबिक,दिसंबर के महीने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैच होने हैं।
पहला मुकाबला 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर, तीसरा 14, चौथा 17और पांचवां 20 दिसंबर को खेला जाएगा।
चूंकि अगले साल फरवरी महीने से दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली यह सीरीज दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रवल दावेदार माना जा रहा है। इसे देखते हुए इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।