भारतीय टीम के दाएं हाथ के मध्यम गति के पूर्व गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्विटर के माध्यम से साझा की। क्रिकेट नेपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “श्री मनोज प्रभाकर ने 15 दिसंबर 2022 को तत्काल प्रभाव से नेपाल पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। और नेपाल क्रिकेट ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। नेपाल क्रिकेट उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।”
आपको बता दें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने इसी वर्ष जून के महीने में नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनसे पहले पुबुदु दस्सानायके नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान थे। जिन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था।
इस्तीफा देने कारण पता नहीं पता नहीं
मनोज प्रभाकर में किस कारण वश, नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया है इसका पता नहीं चल पाया है। परंतु इस समय नेपाल क्रिकेट टीम की स्थिति बेहतर नहीं है। निरंतर खराब प्रदर्शन के चलते नेपाल पर अपना वन डे स्टेटस खोने का खतरा मंडरा रहा है।
मनोज प्रभाकर का संक्षिप्त क्रिकेट कैरियर
मनोज प्रभाकर ने बतौर मीडियम पेसर भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध 12 दिसंबर 1984 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 96 विकेट चटकाए थे। इस दौरान बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए उन्होंने 1600 रन भी बनाए थे। इसके अतिरिक्त मनोज प्रभाकर भारत के लिए 130 एकदिवसीय मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं। मनोज प्रभाकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक भी शामिल है।