HomeT20 World Cupभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त और T20 वर्ल्ड कप...

संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त और T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर

कल 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में सुपर-8 का 11वां मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया में कंगारू टीम को 24 रनों से भारी शिकस्त दी और t20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं इस जीत के साथ इंडिया टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा लिया और अब 27 जून को इंग्लैंड टीम से मुकाबला करने की तैयारी में जुट गई है आईए जानते हैं यह मुकाबला कैसा और इसमें किस-किस खिलाड़ी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

कैसा रहा मुकाबला?

दरअसल, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर बनाया, फिर जवाबी कार्रवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना पायी और 24 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पॉइंट टेबल में 6 अंक प्राप्त किए और पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया, वहीं इस हार के बाद कंगारू टीम T20I worldcup से बाहर हो गई। आइए अब जानते हैं कि इस मुकाबले में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा?

किस खिलाड़ी का कैसा रहा प्रदर्शन?

यहां हम भारतीय टीम की बात करें तो रोहित और विराट ओपनिंग करने मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, जहाँ कोहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 224 के स्ट्राइक रेट से 92 रनों की शानदार और इस t20 कप की पहली यादगार पारी खेली। यहां शिवम दुबे का बल्ला भी चला इन्होंने 22 गेंदों में 28 रन बनाए और टीम को अच्छा योगदान दिया। वहीं हार्दिक पंड्या भी अपनी लय बहुत अच्छी बनाए रहे ये 17 गेंदो में 27 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे। यहां ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए व जडेजा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद खेलते रहे। यही अगर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की बात करें तो मिचेल स्टार्क व मार्कस स्टोइनिस 2-2 विकेट चटकाने में सफलत रहे।

अब हम कंगारू टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो यहाँ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे ट्रैविस हेड 43 बॉल में 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे, जबकि डेविड वॉर्नर 100 के स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर यहां मिचेल मार्श ने 28 गेंदों में 37 रन जड़े और ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टिम डेविड ने 11 बालों में 15 रन बनाए और पैट कमिंस 7 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। अगर यहाँ टीम इंडिया की गेंदबाजी को देखें तो अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन दिए और 3 विकेट चटकाए फिर कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन दिए और 2 विकेट लिए व यहां जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए, जबकि इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन लुटा दिए लेकिन कोई सफलता इनके हाथ नहीं लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय