टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद लगातार टीम इंडिया को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देने की मांग करने वाले प्रकरण पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री का कहना है कि “भारतीय टीम को विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है।भारत को कहीं और खेलने के बजाय अपने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।”बिग बैश लीग समेत अन्य लीगो में खेलने वाले खिलाड़ी ज्यादा फायदे में है यहां एक धारणा मात्र है।
राहुल द्रविड़ ने उठाया था मुद्दा
भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में मिली हार के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बिग बैश लीग में खेलने का फायदा मिला। क्योंकि वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ थे। जिसके बाद पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या भारतीय टीम को भी बिग बश लीग खेलना चाहिए। इस सवाल के जवाब में भारतीय कोच ने कहा था कि उस समय भारत का घरेलू सत्र काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में भारत के खिलाड़ियों का बिग बैश लीग में खेल पाना मुश्किल है।
पूर्व और वर्तमान कोच एक दूसरे से सहमत
बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का अनुमति नहीं देता है। जिसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गजों में एक जंग छिड़ी है। सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले जैसे कुछ क्रिकेटरों का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने का मौका देना चाहिए। जबकि भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री इस प्रकरण को लेकर एकमत नजर आ रहे हैं।