क्रिकेट को और ज़्यादा दिलचस्प और मजेदार बनाने के लिए इस साल IPL में कई नए रूल लाए गए। इन रूल्स में सबसे दिलचस्प रूल है ‘Impact Player Rule’
इस रूल के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का नाम भी देना होता है। इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है।
Impact Player Rule ने IPL 2023 की काया पलट कर रख दी है। इस IPL, 5 Impact Players ने बॉल और गेंद से उड़ा कर गर्दा, फाड़ दिया पर्दा। आइए नज़र डालते हैं कौन हैं वो…
- साई सुदर्शन
IPL 2023 का पहला मुकाबला 4 बार IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। और इस मैच में पहली बार Impact Player का इस्तेमाल हुआ और IPL इतिहास के पहले Impact Player बने CSK के Tushar Deshpande. वहीं गुजरात के साई सुदर्शन दूसरे Impact Player बने। वैसे Tushar Deshpande तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन गुजरात की ओर से Impact Player के रूप में उतरे साई सुदर्शन ने दिखाया Impact Player का दम। साई ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। जिसने गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। - सुयश शर्मा
IPL 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में Impact Player के रूप में मैदान पर उतरे मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी छाप छोड़ते हुए 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे। बता दें ये सुयश शर्मा का डेब्यू मैच भी था। - वेंकटेश अय्यर
IPL 2023 का 13वां मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में रिंकू सिंह ने पांच गेदों पर 5 छक्के जड़कर KKR को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। लेकिन इस मैच में Impact Player के रूप में उतरे वेंकटेश अय्यर ने एहम भूमिका निभाते हुए 83 रन की विध्वंसक पारी खेल कर इस जीत की नीव रखी थी। - अंबाती रायडू
IPL 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जवाब में इस मैच को चेन्नई सुपर ने 18.1 ओवर में ही ख़त्म कर दिया था। और Impact Player अंबाती रायडू ने इस मैच में नाबाद 20 रन बना कर एहम भूमिका निभाई थी। - टिम डेविड
IPL 2023 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने आखिरी गेंद पर दिल्ली को 6 विकेट से हरा हराया था। इस मैच में Impact Player टिम डेविड की भूमिका याद रखी जाएगी क्योंकी उन्होंने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर मुंबई को जीत दिलाई थी।
वैसे कुछ Impact Players की Impactful परफॉरमेंस के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइए ऊपर भी एक नज़र डालते हैं…
आयुष बदोनी
IPL का 6वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई के बीच खेला गया था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी। इस मैच में लखनऊ ने Impact Player के रूप में आयुष बदोनी को मौका दिया। सातवें नंबर पर खेलने आए 23 साल के इस खिलाड़ी ने 18 गेंदों पर 23 रन जड़ दिए। मैच भले ही लखनऊ की टीम हार गई हो लेकिन Impact Player बदोनी ने दिल जीत लिया।
ध्रुव जुरेल
वहीं, 8वें मुकाबले में राजस्थान को भले ही 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन Impact Player की पावर क्या होती है, यह बात 21 साल के ध्रुव जुरेल ने साबित की। उन्होंने 15 गेंदों पर 32 जड़ दिए।
वैसे इस लिस्ट में आपका Favourite Impact Player कौन हैं?
कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं…