Homeबड़ी खबरेंबॉलिंग मशीन ही तोड़ पाएगी शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज...

संबंधित खबरें

बॉलिंग मशीन ही तोड़ पाएगी शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने उमरान मलिक पर कसा तंज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान इन दिनों जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।उन्होंने अभी हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई भिड़ंत के बारे में बयान दिया था। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। सोहेल खान ने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर से बयानबाजी की है। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर तंज कसा है। सोहेल खान ने कहा कि उमरान मलिक को मैंने कुछ मैचों में गेंदबाजी करते हुए देखा है‌। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। उनका गेंद पर नियंत्रण है। परंतु पाकिस्तान में 150 से 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले क्रिकेटरों की भरमार है। इस समय शाहीन शाह, नसीम शाह, हारिस रऊफ सहित पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 से 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं।

शोएब का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी। जो वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज रफ्तार वाली गेंद है। वनडे वर्ल्ड कप 2003 को सम्पन्न हुए 20 वर्ष बीत चुके हैं। परंतु अभी तक कोई भी गेंदबाज यह रिकार्ड नहीं तोड़ सका है।उमरान मलिक द्वारा शोएब का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर सोहेल खान ने कहा कि अख्तर का रिकार्ड बॉलिंग मशीन ही तोड़ सकती है। किसी गेंदबाज के लिए इसे तोड़ना बेहद मुश्किल है। सोहेल खान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, “किसी भी गेंदबाज के लिए शोएब अख्तर का रिकार्ड तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। शोएब अख्तर वजन लेकर पहाड़ों पर दौड़ा करते थे और वह 1 दिन में 32 राउंड की दौड़ पूरा करते थे।”

बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान

वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न में हुए एक मैच में 156 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस प्रकरण को लेकर उमरान मलिक से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “ऐसी कोई वजह नहीं है कि शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ा नहीं जा सकता। परंतु हमारा पूरा फोकस भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है।” आपको बता दें,उमरान मलिक ने अब तक 16 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय