HomeIND vs AUSबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी:मुख्य कोच द्रविड़ ने बताया- नेट प्रैक्टिस के दौरान किन...

संबंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी:मुख्य कोच द्रविड़ ने बताया- नेट प्रैक्टिस के दौरान किन पहलुओं पर टीम इंडिया कर रही फोकस?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मैच आगामी 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। उससे पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने तैयारियों को लेकर एक चर्चा की है। रविवार को राहुल द्रविड़ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम फील्डिंग और विशेषकर स्लिप में कैच पकड़ने पर ध्यान दे रही है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “स्लिप पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा से चिंता का विषय रहा है। जिस वजह से चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यहां प्रैक्टिस सेशन के दौरान हम स्लिप कार्डन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।”

BCCI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “नागपुर टेस्ट मैच शुरू होने से पूर्व हर कोई अच्छी स्थिति में दिख रहा है। टेस्ट टीम को एक बार फिर से एक साथ लाना अच्छा है क्योंकि पिछले एक महीने से हम सफेद बाल क्रिकेट खेल रहे थे।”

क्लोज इन कैचिंग पर फोकस

राहुल द्रविड़ ने भारत की फील्डिंग पक्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि,”भारत के लिए फिल्डिंग पक्ष वास्तव में महत्वपूर्ण रहा है। हमें लगता है कि क्लोज इन कैचिंग वास्तव में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहा है। क्योंकि स्लिप पर फील्डिंग के दौरान क्लोज इन कैचिंग काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस वजह से इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।” द्रविड़ ने आगे कहा कि, “यह टीम पूरे साल क्रिकेट खेलेगी इसलिए खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए शायद ही आगे अधिक समय मिलेगा।”

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय