न्यूजीलैंड के बे- ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में टास हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जाने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कीवी टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में एक बार फिर से भारत की ओपनिंग जोड़ी जहां फ्लॉप साबित हुई। वहीं मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, 51 गेंद पर शानदार 111 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इसके अतिरिक्त इस मैच में ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 36 रन बनाए। इनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टिम साउदी ने पारी के अंतिम ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को एक साथ चलता कर हैट्रिक विकेट हासिल किया।
भारत प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wK), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।