आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 168 रन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के सामने ही बौना साबित हुआ। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों पर 80 रन तथा सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई। वहीं भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज ना तो एक विकेट चटका पाया और ना ही रन बचाने में सफल हुआ सब ने जमकर रन लुटाए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर रोहित की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, 9 रन के टीम स्कोर पर 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर डटे रहे परंतु तेज गति से रन नहीं बना सके और वह 28 गेंदों पर 27 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद बने दबाव को काफी हद तक विराट कोहली(50 रन,40गेंद) और हार्दिक पांड्या (63रन,33गेंद) ने कम किया। विराट और हार्दिक के अर्धशतक के बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
हालांकि सेमीफाइनल मैच में शानदार अर्धशतक जमाने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।