Homeफीचर्डबारिश के चलते भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T-20 मुकाबला टाई,1-0 से भारत...

संबंधित खबरें

बारिश के चलते भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T-20 मुकाबला टाई,1-0 से भारत ने जीती सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई पर खत्म हुआ। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य था, लेकिन बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका। बारिश आने तक भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। वहीं चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 39 रन की साझेदारी करते हुए टीम की वापसी कराई। हालांकि 13 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर सूर्य कुमार यादव भी अपना भी अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के कारण उन्हें मैन आफ द सीरीज से सम्मानित किया गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने161 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड टीम के ओपनर फिन एलन महज 9 रनों के टीम स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, वहीं कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की भरपाई करने आए मार्क चैपमैन भी बड़ा कमाल नहीं कर सके वह भी 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (59 रन,49 गेंदों) और ग्लेन फिलिप्स (54 रन,33 गेंदों) के अर्धशतकीय पारी के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने सभी 10 विकेट खोकर160 रन बनाए।भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में 17 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।वहीं अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट हासिल किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुल 37 रन खर्च किए। इस पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने भी एक विकेट हासिल किया।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय