भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित की द्विपक्षीय टी- 20 सीरीज का पहला मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द हो चुका है।यह मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे होना था। परंतु लगातार बारिश होने की वजह से टास भी नहीं कराया जा सका। हालांकि शुरू में संभावना जताई जा रही थी कि कुछ ओवरों को कम कर यह मैच कराया जा सकेगा। लेकिन लंबे समय के इंतजार के बाद भी वेलिंगटन के मौसम की यथास्थिति बनी रहा।
फुटबॉल खेलते नजर आए भारत और न्यूजीलैंड के प्लेयर
बारिश के बीच जहां क्रिकेट मैच होना संभव नहीं हो सका। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के प्लेयर एक हाल में फुटबॉल के साथ मौज मस्ती करते नजर आए। जिसकी तस्वीरें भी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब वायरल हो रही हैं। खेल के बीच इस मित्रवत भावना का क्रिकेट के प्रशंसक जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं इस बीच एक और मनोरंजक दृश्य देखने को मिला जहां बारिश के बीच भारत के कॉमेंटेटर छतरी लेकर मैदान में कमेंट्री करते नजर आए।
भारतीय टी-20 टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टी20 टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.