तीन एकदिवसीय मैचों के सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आज सुबह 11:30 बजे एक दूसरे के आमने-सामने होगीं। पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। वहीं अगर आज बांग्लादेश भारतीय टीम को हराने में सफल होता है तो साल 2015 के बाद यह दूसरा मौका होगा जब वह एकदिवसीय सीरीज में भारत को हराएगा। 2015 में पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेले गए वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 1-2 से शिकस्त मिली थी।पिच रिपोर्ट की बात करें तो पिछले मुकाबले की तरह शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जबकि गेंदबाजों के लिए यह विकेट मददगार साबित होगा। बात मौसम की की जाए तो इस मैच में बारिश या बूंदाबादी की आशंका न के बराबर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 37 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 30 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि छह बार बांग्लादेश ने बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आंकड़े भले ही भारत के पक्ष में हों परंतु इस मैच के लिए परिस्थितियां कुछ और है।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
दूसरा एकदिवसीय मैच बुधवार को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा। साथ ही आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं।
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/शाहबाज अहमद, कुलदीप सेन, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।