चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 5 और दूसरी पारी के दौरान 3 विकेट हासिल करने के साथ भारत के लिए पहली पारी में 40 रन बनाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया जिसके कारण भारत को पॉइंट टेबल में एक और स्थान का और फायदा हुआ और भारत दूसरे नंबर पर आ गया।
बांग्लादेश पर भारतीय टेस्ट टीम की लगातार चौथी जीत
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथा टेस्ट मैच जीता है। इतना ही नहीं है भारत,बांग्लादेश से आज तक एक भी टेस्ट मैच में नहीं हारा है।भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 258 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 113.2 ओवरों में 324 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
WTC पॉइंट टेबल
ऑस्ट्रेलिया – 76.92%
भारत – 55.77%
दक्षिण अफ्रीका – 54.55%
श्रीलंका – 53.33%
इंग्लैंड – 44.44%
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।