Homeफीचर्डबांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैच के लिए भी रविंद्र जडेजा की उपलब्धता...

संबंधित खबरें

बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैच के लिए भी रविंद्र जडेजा की उपलब्धता पर संशय, फिलहाल चुनाव प्रचार में जुटे

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट में से भी बाहर हो सकते हैं। दरअसल वह घुटने की चोट से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। जिसके चलते टेस्ट मैच में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। सूत्रों की माने तो रविंद्र जडेजा के बाहर होने की स्थिति में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। सौरभ कुमार बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैच के लिए भी भारतीय टीम में चयनित है और यह टीम गुरुवार को ढाका के लिए रवाना भी हो चुकी है।

एकदिवसीय टीम से पहले ही बाहर

23 नवंबर को बीसीसीआई द्वारा बांग्लादेश के एक दिवसीय दौरे के लिए जारी संशोधित टीम से रविंद्र जडेजा अपने चोट के चलते पहले ही बाहर हो गए हैं। जबकि इस दौरान उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं आपको बता दे चोट के कारण ही वह टी-20 विश्वकप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे।

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

पत्नी के लिए कर रहे रोड शो

इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। रविंद्र जडेजा चोट के चलते भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन बीजेपी के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दरअसल रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। शनिवार को रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए रोड शो कर जनता जनार्दन से वोट मांगे। गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय