भारत और बांग्लादेश के बीच एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाना है। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर मामला बराबर करना चाहेगी। उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के हरफ़नमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शार्दुल को पहले वन-डे मैच के दौरान चोटिल लगी थी। शार्दुल का दूसरे वनडे मैच में खेलना अभी तक तय नहीं है। टीम मैनेजमेंट मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद इस पर कोई ठोस फ़ैसला लेगी।
पिछले मैच में किफायती रहे थे शार्दुल
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को 1 विकेट से शिकस्त मिली हो परंतु बतौर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए बेहतर कार्य किया था। उन्होंने अपने 9 ओवर में एक मेडन और एक विकेट हासिल करते हुए सिर्फ 21 रन खर्च किए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के लिए 2 रन भी बनाए थे।
उमरान को मिल सकता है मौका
अगर शार्दुल चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए तो तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। उमरान मलिक एक तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना पहला मुकाबला खेला था। इसके अतिरिक्त बांए हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी अपनी चोट से जूझ रहे थे, मगर दूसरे वनडे के लिए अब वो भी उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक और अक्षर पटेल दोनों में से किसी एक को टीम में मौक़ा दे सकती है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, उमरान मलिक।