HomeIND vs BANबांग्लादेश दौरा:तीसरा वनडे मुकाबला आज,साख बचाने उतरेंगी टीम इंडिया

संबंधित खबरें

बांग्लादेश दौरा:तीसरा वनडे मुकाबला आज,साख बचाने उतरेंगी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज सुबह भारतीय समयानुसार 11.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जहां अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम के हौसले बुलंद वहीं भारत टीम इस मैच में अपनी लाज बचाने के उद्देश्य से उतरेगा। कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होकर भारत वापस लौट जाने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई उपकप्तान केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में भारत के अंतिम एकादश में बड़ा बदलाव किए जाने की उम्मीद है। कुलदीप सेन और दीपक चाहर के चोटिल होने की स्थिति में शामिल किए गए स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच के दौरान खेलने का मौका मिल सकता है।कुलदीप यादव को पहले बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन एवं दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आखिरी वनडे के लिए मौका दिया गया है। वहीं कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

जबुर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। जिस वजह से इस मैच में 300+ का स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि चट्टोग्राम का विकेट शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार होता है।‌ वहीं बात मौसम की करें तो वेदर फोरकास्ट के मुताबिक इस मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है।

भारत संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन/राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय