भारत ने बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहां भारतीय टीम ने 188 रनों के बड़े अंतर से जीता, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। भले ही भारतीय टीम ने इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया हो परंतु रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले केएल राहुल का बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।और उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नियमित ओपनर बनाने पर विचार चल रहा है। इस बीच केएल राहुल अपने खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोल भी किए जा रहे हैं।
रोहित की अनुपस्थिति में मिली कमान
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपनी उंगलियों चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद वह स्वदेश वापस लौट आए थे और शुरुआत में तीसरे वनडे मुकाबले और बाद में पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान केएल राहुल कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। बतौर कप्तान केएल राहुल ने पहले वनडे और अब टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलाई है। लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है।
टेस्ट सीरीज में राहुल का फ्लॉप शो
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरीके से असफल साबित हुए हैं।वह पिछले टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में महज 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। वहीं चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केएल राहुल 43 रन ही बना पाए थे। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल के प्रतिद्वंदी माने जा रहे सुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 27 रन बनाए थे। जबकि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था। ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज में शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात कर रहे हैं।