बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में भारतीय टीम के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को भारत ए टीम का हिस्सा बनाया गया है।यह मैच बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार शहर में खेला जाएगा। पिछला साल पुजारा के लिए बेहतरीन रहा था।उस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी एवं एकदिवसीय मैचों में ढेर सारे रन बनाए थे।जिस वजह से उन्होंने टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
रंग में लौटेंगे दोनों खिलाड़ी
गेंद और विकेट के बीच के दीवार कहे जाने वाले पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले उन्हें अच्छा बल्लेबाज़ी अभ्यास मिलेगा। पुजारा घरेलू श्रृंखला में भी सौराष्ट्र टीम से खेलते दिखे थे। जबकि उमेश यादव बांग्लादेश की पिचों पर कारगर साबित हो उसके लिए उन्हें भी इंडिया ए टीम से एक अभ्यास के तौर पर मैच खिलाने का फ़ैसला टीम मैनेजमेंट ने किया है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में 14 से 18 दिसंबर और ढाका में 22 से 26 दिसंबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में इस अनाधिकृत चार दिवसीय मैच में दोनों खिलाड़ियों के रंग में लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत (विकेटकीपर)।