बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 5 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेला जाना है। उससे पहले भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दी। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने आगामी विश्वकप के लिए भारतीय टीम का मास्टर प्लान भी बताया। उन्होंने कहा कि भारत जनवरी में अपने फुल स्ट्रैंथ के साथ खेलते हुए नजर आएगा और वही टीम विश्वकप में भी खेलेगी।
रोहित,कुलदीप और चाहर चोटिल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर के दौरान स्लिप में कैच लपकने की कोशिश में बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनका स्कैन भी कराया गया। इस दौरान वह न तो बल्लेबाजी की शुरुआत करने आ सके और न ही फील्डिंग की। हालांकि टीम को जरूरत पड़ने पर वह 9 वें नम्बर पर एक बार फिर मैदान पर उतरे और 28 गेंदों पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि अंत समय में भारत को यह मुकाबला 5 रनों से गंवाना पड़ा। आपको बता दें चोट लगने के कारण रोहित शर्मा मुंबई वापस आ गए हैं। जिससे बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों में भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। वहीं अभी हाल ही में अपना पहला मैच खेलने वाले कुलदीप सेन भी तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। कमर की अकड़न के कारण वह दूसरे मैच में नहीं खेल सके थे। जबकि दीपक चाहर को भी दूसरे मैच के दौरान चोट लगी है।
खिलाड़ियों का चोटिल होना,भारत के लिए चिंता का सबब
चोट भारतीय टीम के लिए लिए सरदर्द बन गया है। रोहित और कुलदीप सेन और दीपक चाहर की इंजरी से पहले मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये सभी टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे।