भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम 186 रनों पर ढेर हो गई है। टास हारने पर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 23 रन पर अपना पहला, 48 रन पर दूसरा, 49 रन पर तीसरा विकेट गवांकर विकेट फेंकने का सिलसिला शुरू किया और 41.2 ओवर में ही 186 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक सका राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में 36 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। साथ ही एबादत हुसैन ने भी चार विकेट चटकाकर उनका बखूबी साथ दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 31 गेंद 27 रन बनाकर भारत की तरफ से दूसरे बड़े स्कोरर रहे। वही अपना पहला मुकाबला खेल रहे कुलदीप सेन ने भी बैटिंग का मौका मिलने पर नाबाद रहते हुए 2 रन बनाए।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (W), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर , दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन।