टी-20 विश्व कप 2022 में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस बीच एक बात गौर करने वाली है कि सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली इन चारों टीमों के कप्तान नेतृत्व की दृष्टि से जहां सौभाग्यशाली रहे हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन, इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर या फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो अभी तक खेले गए मैचों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इन चारों टीमों के कप्तानों ने बतौर बल्लेबाज निराश ही किया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
टी-20 विश्व-2022 कप में जहां एक तरफ कप्तानी के लिहाज से रोहित शर्मा एक सफल कप्तान साबित होते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बतौर बल्लेबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। रोहित अभी तक पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम द्वारा खेले गए पांच मैचों में कुल 81 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन ही बना पाए हैं। नीदरलैंड के मैच छोड़ दिया जाए तो रोहित अन्य किसी भी मैच में उम्मीद के मुताबिक न तो रन बना पाए हैं और न ही टीम को एक अच्छी शुरुआत दे पा रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बात की जाए तो वह भी अभी तक अपनी टीम के लिए बतौर बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके हैं। इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर वह कुल 63 गेंदों का सामना कर चुके हैं। परंतु उनके बल्ले से सिर्फ 39 रन ही निकले हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रन का रहा है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम है। पाकिस्तान के लिए सबसे दुर्भाग्य की बात है यह भी है अभी तक इस विश्वकप में बाबर आजम के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।
इंग्लैंड के कैप्टन जॉस बटलर
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर के लिए भी बतौर बल्लेबाज यह टी-20 विश्वकप अच्छा नहीं गुजरा है। अभी तक इस विश्व कप में उन्होंने कुल 90 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बल्ले से न्यूजीलैंड के विरुद्ध इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक जरूर निकला है। बाकी के मैचों में वह भी बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष करते नजर आए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य तीनों टीमों के कप्तानों के मुकाबले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम के लिए अधिक उपयोगी रहे हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है। हालांकि स्ट्राइक रेट के लिहाज से देखा जाए तो केन विलियमसन भी तेज गति से रन बनाने में असफल रहे हैं।