Homeफीचर्डफाइनल मैच से पहले ICC ने उठाया बड़ा कदम, मैच खेलने के...

संबंधित खबरें

फाइनल मैच से पहले ICC ने उठाया बड़ा कदम, मैच खेलने के लिए मिलेगा 2 की जगह 4 घंटे का समय

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच में बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है। आस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन 100 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं फाइनल मैच के लिए निर्धारित रिजर्व डे के दिन भी 95% बारिश की आशंका है। इसके साथ ही हवाओं की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रहने की उम्मीद हैं।इससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है दरअसल आईसीसी ने नया प्लेइंग कंडीशन जारी किया है। ईटीसी के मुताबिक यदि मैच रिजर्व डे के दिन तक खिंच जाता है तो दिया जाने वाला अतिरिक्त समय दो नहीं बल्कि 4 घंटे का होगा। यह जानकारी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी।

ICC पहले भी कर चुका है एक बड़ा बदलाव -:

सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले बारिश प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू को लेकर आईसीसी ने बड़ा बदलाव किया था। नए नियम के मुताबिक, इन अहम मैचों में नतीजे घोषित करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलने होंगे। जिसके बाद ही विश्व विजेता की घोषणा की जाएगी। वहीं यदि फाइनल मैच पूरी तरीके से धुल जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

2002 की चैम्पियन ट्रॉफी गवाह -:

सन 2002 में श्रीलंका में आयोजित आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। परंतु फाइनल मुकाबला संपन्न नहीं हो पाया था, जिस कारण दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सर्वाधिक 271 रन बनाए थे। जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 10 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट टेकर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय