HomeT20 World Cupफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 138 का लक्ष्य, क्या इंग्लैंड बनेगा...

संबंधित खबरें

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 138 का लक्ष्य, क्या इंग्लैंड बनेगा विश्व विजेता या पाकिस्तान मारेगी बाजी?

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।इस अहम मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड के इस निर्णय को काफी हद तक उनके गेंदबाज सही साबित करते नजर आए। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 137 रनों पर रोक दिया।पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिए जाने पर पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।29 रनों की टीम स्कोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पवेलियन लौट गए। इसके बाद 45 रनों के टीम स्कोर पर मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी चलते बने। इस मैच में पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाती रही। वहीं कप्तान बाबर आजम के 28 गेंदों पर 32 रन एवं शान मसूद के 28 गेंदों पर 38 रनों की पारियों के बदौलत पाकिस्तान की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में सैम कुरेन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय