आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए सवाल के जवाब में बाबर आजम ने अपने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट को नजरअंदाज करते हुए कहा कि, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी हमारा पूरा ध्यान फाइनल में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है।
शाहबाज शरीफ का वायरल ट्वीट -:
गुरुवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा। जिसके माध्यम से उन्होंने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों भारत को 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार का जिक्र किया। जो जले पर नमक छिड़कने के समान था।
सन 1992 के समान बन रहे संयोग पर भी बोले बाबर -:
इसके अलावा वनडे विश्वकप 1992 के समान टी-20 विश्व कप 2022 के बन रहे संयोग पर भी बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “दोनों टूर्नामेंटों में जरूर समानताएं हैं।हम ट्राफी जीतने का प्रयास करेंगे।”आपको बता दें साल 1992 में भी पाकिस्तान को अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बावजूद इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंची थी और उसने खिताबी जंग में इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था।