भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैटकमिंस की अनुपस्थिति में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहतर है और उसने पहली पारी में बोर्ड पर 480 टांग दिए हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कंगारू टीम को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। बासित अली का मानना है कि आस्ट्रेलिया पैंट कमिंस से टेस्ट कप्तानी छीनकर स्टीव स्मिथ को पूर्ण कालिक कप्तान बनाने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम का नेतृत्व कर पैंट कमिंस अपनी मां की बीमारी की वजह से स्वदेश रवाना हो गए थे। अभी हाल ही में कमिंस की मां का निधन भी हो गया है। जिस कारण वह अहमदाबाद टेस्ट का हिस्सा नहीं है।जिस कारण स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं।पैट कमिंस आगामी 17 मार्च से शुरू हो रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
चौथा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहता है आस्ट्रेलिया
इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अब तक बेहतर स्थिति में है। परंतु पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम सुरक्षात्मक रवैया अपना रही है। क्योंकि वह अहमदाबाद टेस्ट को ड्रा पर खत्म करना चाहती है। इतना ही नहीं बासित अली ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए आगे कहा कि,ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से खेल रही है उसे देखकर ऐसा लगता है कि 1970-80 के दशक की टीम खेल रही है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले दिन महज 255 और दूसरे दिन 225 रन बनाए।
साधारण सोच वाले हैं आस्ट्रेलियाई कोच
बासित अली ने कहा कि, आस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड एक साधारण खिलाड़ी रहे हैं।उनकी सोच बिल्कुल साधारण है। यह सारी प्लानिंग पैट कमिंस को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कमान सौंपने की है। ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई है। इसलिए अब वे तीसरा टेस्ट मैच ड्रा करवाकर स्मिथ को हीरो बनाना चाहते हैं।