Homeफीचर्डपूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दी Rohit Sharma को चेतावनी

संबंधित खबरें

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दी Rohit Sharma को चेतावनी

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों का मिट्टी पलीद कर दिया और उन्हें 50 ओवरों के मैच में मात्र 186 रन पर सिमटा दिया। भारतीय बल्लेबाज पुरे 50 ओवर भी खेलने में नाकाम रहे और उनकी पूरी टीम 41. 2 ओवरों में 186 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। हालाँकि भारतीय बोलेरों ने इस मैच को दिलचस्प बनाया और एक वक़्त ऐसी स्थिति पैदा हो गयी थी जहाँ से भारतीय टीम की जित एक दम साफ दिख रही थी मगर आखरी विकेट के लिए अविश्वस्नीय अर्धशतकीय साझेदारी ने उनके जबड़े से जित छीन लिया।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था हम कम से कम 30 – 40 रन पीछे रह गए, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी Sunil Gavaskar को ये बात गले से निचे नहीं उतर रही है और गावस्कर ने उन्हें खरी खोटी सुना दी. भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा हमने 40 रन नहीं बल्कि 70 -80 रन कम बनाये थे। उनका मानना है की अगर टीम India ने कम से कम 250 रन बनाये होते तो मैच जित जाते।

Sony Sports नेटवर्क पर गावस्कर ने कहा “आप ऐसा नहीं कह सकते कि बस ऐसा था। मुझे लगता है की वो आखरी विकेट था। वहां मैच ख़त्म हो जाना चाहिए था। लेकिन बात यह हैं की भारत ने मात्र 186 रन ही बनाये थे, मुझे लगता है इस बारे में सोचने की जरुरत है।गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया, एक वक्त वे 136 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुके थे। उसके बाद हसन आए और उन्होंने कुछ बोल्ड शॉट्स खेले। टीम इंडिया ने 70-80 रन कम बनाए थे यदि टीम 250 रन बनाती तो मैच अलग हो सकता था।

उन्होंने आगे कहा कि “यदि आप बांग्लादेश जैसी टीम के सामने में प्रति ओवर 4 रन बनाने का लक्ष्य देंगे तो उन पर दबाव खुद ब खुद हट जाएगा। उनके लिए मुश्किल पैदा कीजिए”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय