पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को एक कानूनी नोटिस भेजा है।कामरान अकमल को पीसीबी ने यह नोटिस पाकिस्तान टीम के बारे में उनके द्वारा की गई कथित ‘अपमानजनक, झूठी और आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए भेजा है। दरअसल अभी हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान भले ही खिताबी जंग हारकर उप विजेता बनी हो। परंतु इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शुरुआती मैच अच्छे नहीं रहे थे एक समय ऐसा था कि वह सुपर-12 में ही बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी थे।
भारत और जिंबाब्वे से हार के बाद कामरान ने की थी टिप्पणी
पाकिस्तानी टीम को सुपर-12 की जंग में भारत और जिंबाब्वे के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों एवं क्रिकेट के विशेषज्ञों द्वारा जमकर आलोचनाओं का शिकार करना पड़ा था। उसी दौरान कामरान अकमल ने भी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर गंभीर सवाल उठाए थे। जिससे पीसीबी अब नाराज है और वह नोटिस भेजकर कार्यवाही का इरादा बना चुकी है।
अन्य पूर्व खिलाड़ी भी आएंगे जद में
सूत्रों की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा ने टीम, प्रबंधन, बोर्ड और अध्यक्ष की आलोचना करते हुए स्पष्ट रूप से लाइन पार कर लेने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करने का इरादा बना लिया है। क्योंकि वह अब पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम करने की कोशिश या बदनाम करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में यदि पाक टीम पर टिप्पणी करने वाले अन्य पूर्व खिलाड़ियों के पास कानूनी नोटिस पहुंचती हैं तो हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।