Homeबड़ी खबरेंपाकिस्तान में लाइव मैच के दौरान बम ब्लास्ट, बाबर आजम और सरफराज...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में लाइव मैच के दौरान बम ब्लास्ट, बाबर आजम और सरफराज की टीम के बीच का खेल रूका!

पाकिस्तान के क्वेटा में आज दोपहर एक बड़ा बम विस्फोट हुआ है।ये धमाका मूसा चौक पर हुआ, जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बम ब्लास्ट के कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल है। पाकिस्तान में हुए इस बम ब्लास्ट का असर पाकिस्तान क्रिकेट पर भी देखने को मिला है।इस धमाके के कारण क्वेटा में सरफराज अहमद और बाबर आजम की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।यह पाकिस्तान सुपर लीग का एक एक्जीबिशन मैच था। जो क्वेटा में खेला जा रहा था।RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगिता चल रही थी इसी बीच बम विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ी और विस्फोट के ठीक बाद मैच को रोक दिया गया।

किसी खिलाड़ी के घायल होने की सूचना नहीं

पाकिस्तान में लगातार बम धमाके होते रहे हैं। हालांकि, इस बार धमाका उसी शहर में हुआ जहां प्रसिद्ध पाकिस्तानी क्रिकेटर खेल रहे थे। इस बात की कोई सूचना नहीं है कि बम ब्लास्ट में कोई खिलाड़ी घायल हुआ है या नहीं। पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहली बार एक एक्जीबिशन मैच खेला जा रहा था।क्वेटा के बुगाटी स्टेडियम में सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला चल रहा था। तो उसी वक्त यह घटना घटी।

आपको बता दें इस मैच के लिए 13000 से अधिक टिकट बेचे गए थे और 4000 से अधिक सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे। इस मैच को देखने के लिए शाहिद अफरीदी, मोईन खान और जावेद मियांदाद भी क्वेटा आए थे‌। इसके अलावा अनगिनत अन्य पाकिस्तानी सुपरस्टार भी स्टेडियम में मौजूद थे। जिस वजह से इसे पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक बड़ा चूक माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय