HomeAsiacup2023पाकिस्तान ने गंवा दी एशिया कप की मेजबानी, जानिए अब कहां होगा...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने गंवा दी एशिया कप की मेजबानी, जानिए अब कहां होगा इस टूर्नामेंट का आयोजन?

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की औपचारिक बैठक बहरीन में संपन्न हुई। इस बैठक का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बुलावे पर किया गया था। जिसमें ACC के अध्यक्ष जयशाह ने PCB चीफ नजम सेठी से बात की। इस बैठक के बाद पाकिस्तान के लिए सकारात्मक खबर निकल कर सामने नहीं आई है। क्योंकि BCCI के सचिव जयशाह ने पहले ही साफ कर दिया है, कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। जिसकारण पाकिस्तान के लिए यह बैठक घाव पर नमक छिड़कने जैसा रहा।

ACC के बैठक का निष्कर्ष

शनिवार को ACC के अध्यक्ष जयशाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के बीच हुई औपचारिक बैठक में अगले माह(मार्च) एशिया कप 2023 को किसी वैकल्पिक स्थान पर कराए जाने का फैसला किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन अब संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थलों दुबई, आबूधाबी और शारजाह में कराया जा सकता है। फिलहाल अभी इस फैसले को स्थगित रखा गया है। पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनने के पीछे एक तर्क उसकी गिरती हुई अर्थव्यवस्था को भी बताया जा रहा है। इस समय डालर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया बहुत तेजी से गिर रहा है जिस वजह से ACC को वहां टूर्नामेंट आयोजित करने में काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

पाकिस्तान पर आर्थिक संकट

पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है। मुद्रास्फीति की बात करें तो पाकिस्तान को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 277 पाकिस्तानी रुपए देने पड़ रहे हैं।इस वजह से ACC ‌ एशिया कप जैसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में करवाकर रिस्क लेना नहीं चाहता। इसके अलावा साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के कारण भी मेजबानी लेने में पाकिस्तान को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ACC के इस बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें ACC ने आश्वासन दिया है कि वह अफगानिस्तान बोर्ड की हर संभव मदद करेगा। ताकि वहां के महिला क्रिकेट को पुनः जीवित किया जा सके। आपको बता दें अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं पर खेल खेलने से प्रतिबंध लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय