HomeIPL 2024पाकिस्तान क्रिकेट जगत का हाल हुआ बेहाल, मेजबानी की कमान संभालेगा अब...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट जगत का हाल हुआ बेहाल, मेजबानी की कमान संभालेगा अब ये दिग्गज खिलाड़ी, सूत्रों का दावा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को नेशनल टीम की कप्तानी करने के लिए शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की क्षमताओं पर भरोसा नहीं रह गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं..सबसे बेस्ट और सेफ आप्शन हैं। ऐसे में बाबर आजम को आगामी T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान एक फिर से सौंपी जा सकती है।

जी हाँ आपने सही सुना..इसी लिए हमने विडियो की शुरुआत में कहा था..कि..फिर..दुनिया होगी हैरान..क्योंकी..बाबर आज़म बनने वाले हैं पाकिस्तान के कप्तान। दरअसल, पिछले साल भारत में हुए ICC ODI World Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद बाबर ने सभी फॉर्मेट से पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं, शाहीन शाह अफरीदी को T20 टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन अब एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी थामने की चर्चाएं तेज हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी

यह कोई हवा-हवाई नहीं है..इस बात का खुलासा खुद PCB थिंक टैंक के एक सूत्र ने किया है। PCB थिंक टैंक के सूत्र ने बताया कि, “बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कोई व्यावहारिक विकल्प उपलब्ध नहीं होने के कारण बाबर आज़म फिर से टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।” दरअसल, हमने तो पहले ही कहा था कि..इतने सालों के बाद पाकिस्तान को बाबर आज़म जैसा बल्लेबाज़ मिला है, जिसने पाकिस्तान को क्रिकेट के मामले में दुनिया के मैप पर ला कर रखा है। उसकी इज्ज़त करो..लेकिन PCB है कि मानता नहीं।

PCB अभी संसय में

हालांकि, बाबर आज़म क्या फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे या नहीं इसपर सवालिया निशान ज़रूर खड़ा हुआ है। क्योंकी PCB थिंक टैंक के सूत्र ने यह भी बताया कि..PCB बाबर आज़म से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बाबर आज़म फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की संभालने के लिए तैयार हैं या नहीं? इसपर बाबर ने भी कुछ आशंकाएं जताई हैं..जाहिर है कि बाबर आज़म भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कुछ आश्वासन चाहते होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय